रविवार, 24 दिसंबर 2017
इस यात्रा वृतांत को शुरू से पढने के लिए यहाँ क्लिक करें !
यात्रा के पिछले लेख में आप मंडोर उद्यान घूम चुके है, पार्किंग से अपनी स्कूटी लेने के बाद हम वापिस जोधपुर जाने वाले मार्ग पर चल दिए ! अब आगे, कुछ दूर चलने के बाद हम मुख्य मार्ग को छोड़कर अपनी दाईं ओर जा रहे एक मार्ग पर मुड गए, ये बीकानेर-बाड़मेर मार्ग था, इस पर ज्यादा यातायात नहीं था ! कुछ दूर चलने के बाद चढ़ाई भरा मार्ग शुरू हो गया, यहाँ सड़क किनारे पेड़-पौधे तो थे लेकिन आस-पास खनन क्षेत्र होने के कारण धूल भी बहुत उड़ रही थी ! लगभग 3 किलोमीटर चलने के बाद हम सड़क के बाईं ओर जा रहे एक कच्चे मार्ग पर मुड गए ! यहाँ दूर तक फैली पत्थरों की खदानें थी, जहाँ बड़े-2 पत्थरों को काट कर भवन निर्माण के लिए पत्थर निकाले जा रहे थे ! कहीं मशीनों से काम लिया जा रहा था तो कहीं मजदूर पत्थर तोड़ने में लगे थे, बाहरी लोगों का आवागमन तो यहाँ ना के बराबर ही था ! यहाँ काम करने वाले लोगों के अलावा हम ही थे जो इस मार्ग पर चल रहे थे, हमारे लिए सांस लेना भी दूभर हो रहा था लेकिन फिर भी हिम्मत करके हम घुमावदार रास्तों से होते हुए आगे बढ़ते रहे ! कुछ दूर चलने के बाद गूगल मैप ने रास्ता दिखाना बंद कर दिया, देवेन्द्र असमंजस में था कि अब किधर जाए ! अब यहाँ कोई पक्का मार्ग तो था नहीं, कच्चे मार्ग पर ही ट्रेक्टर और ट्रकों से पत्थरों की ढुलाई हो रही थी !
बालसमंद झील का एक दृश्य (A view of Balasmand Lake) |
मैप बंद होने के बाद देवेन्द्र ने स्कूटी रोक दी, और बोला, भाई, अब किधर जाना है ? मैंने कहा, अब हमें पैदल ही इस झील के पास जाना है ! मैप के हिसाब से झील यहाँ से बाईं ओर कुछ दूरी पर होनी चाहिए थी, लेकिन वहां तक जाने का कोई मार्ग नहीं था ! स्कूटी एक तरफ खड़ी करके हम मैप के अनुसार मुख्य मार्ग से हटकर कुछ दूर पैदल चले तो हमें एक झील दिखाई दी, यही वो बालसमंद झील थी जिसे हम ढूंढ रहे थे ! चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरी हुई इस झील का निर्माण 1159 में परिहार शासक बालकराव ने करवाया था, बाद में झील के बीचों-बीच महाराजा सुरसिंह ने अष्ट खम्बा महल बनवाया ! कहते है जब इस झील का निर्माण कार्य पूरा हुआ, उस समय वर्षा ऋतू होने के बावजूद बारिश ना होने से मारवाड़ में अकाल की स्थिति पैदा हो गई ! इस बात से चिंतित प्रतिहार शासक राव जी और उनके सलाहकारों ने पंडित और विद्वानों से इस समस्या का हल बताने को कहा, इस पर पंडितों ने कहा कि झील का निर्माण करते समय भारी चूक हुई है इसलिए ये अकाल की स्थिति उत्पन्न हुई है ! फिर इन विद्वाओं ने सुझाव दिया कि झील में एक यज्ञ करवाया जाए और यज्ञ की समाप्ति पर उसमें एक राजकुमार की आहुति दी जाए, तभी इस अकाल का संकट ख़त्म होगा, ये सुनकर राव चिंतित हो गए !
बालसमंद झील जाने का मार्ग (Way to Balasmand Lake) |
बालसमंद झील जाने का मार्ग (Way to Balasmand Lake) |
बालसमंद झील जाने का मार्ग (Way to Balasmand Lake) |
बालसमंद झील का एक दृश्य (A view of Balasmand Lake) |
बालसमंद झील का एक दृश्य (A view of Balasmand Lake) |
बालसमंद झील का एक दृश्य (A view of Balasmand Lake) |
बालसमंद झील का एक दृश्य (A view of Balasmand Lake) |
बालसमंद झील का एक दृश्य (A view of Balasmand Lake) |
बालसमंद झील से दिखाई देता एक दृश्य (A view from Balasmand Lake) |
बालसमंद झील से दिखाई देता एक दृश्य (A view from Balasmand Lake) |
बालसमंद झील से दिखाई देता एक दृश्य (A view from Balasmand Lake) |
बालसमंद झील से दिखाई देता एक दृश्य (A view from Balasmand Lake) |
बालसमंद झील से दिखाई देता एक दृश्य (A view from Balasmand Lake) |
बालसमंद झील से दिखाई देता एक दृश्य (A view from Balasmand Lake) |
बालसमंद झील से दिखाई देता एक दृश्य (A view from Balasmand Lake) |
बालसमंद झील से दिखाई देता एक दृश्य (A view from Balasmand Lake) |
कायलाना झील का एक दृश्य (A view of Kaylana Lake) |
कायलाना झील का एक दृश्य (A view of Kaylana Lake) |
कायलाना झील के पास एक नोटिस (A Sign Board on Kaylana Lake) |
कायलाना झील का एक दृश्य (A view of Kaylana Lake) |
कायलाना झील का एक दृश्य (A view of Kaylana Lake) |
स्कूटी के किराये की रसीद |
क्यों जाएँ (Why to go Jodhpur): अगर आपको ऐतिहासिक इमारतें और किले देखना अच्छा लगता है तो निश्चित तौर पर राजस्थान में जोधपुर का रुख कर सकते है !
कब जाएँ (Best time to go Jodhpur): जोधपुर जाने के लिए नवम्बर से फरवरी का महीना सबसे उत्तम है इस समय उत्तर भारत में तो कड़ाके की ठण्ड और बर्फ़बारी हो रही होती है लेकिन राजस्थान का मौसम बढ़िया रहता है ! इसलिए अधिकतर सैलानी राजस्थान का ही रुख करते है, गर्मी के मौसम में तो यहाँ बुरा हाल रहता है !
कैसे जाएँ (How to reach Jodhpur): जोधपुर देश के अलग-2 शहरों से रेल और सड़क मार्ग से जुड़ा है, देश की राजधानी दिल्ली से इसकी दूरी 620 किलोमीटर है जिसे आप ट्रेन में सवार होकर रात भर में तय कर सकते है ! मंडोर एक्सप्रेस रोजाना पुरानी दिल्ली से रात 9 बजे चलकर सुबह 8 बजे जोधपुर उतार देती है ! अगर आप सड़क मार्ग से आना चाहे तो उसके लिए भी देश के अलग-2 शहरों से बसें चलती है, आप निजी गाडी से भी जोधपुर जा सकते है !
कहाँ रुके (Where to stay near Jodhpur): जोधपुर में रुकने के लिए कई विकल्प है, यहाँ 600 रूपए से शुरू होकर 3000 रूपए तक के होटल आपको मिल जायेंगे ! आप अपनी सुविधा अनुसार होटल चुन सकते है ! खाने-पीने की सुविधा भी हर होटल में मिल जाती है, आप अपने स्वादानुसार भोजन ले सकते है !
क्या देखें (Places to see near Jodhpur): जोधपुर में देखने के लिए बहुत जगहें है जिसमें मेहरानगढ़ किला, जसवंत थड़ा, उन्मेद भवन, मंडोर उद्यान, बालसमंद झील, कायलाना झील, क्लॉक टावर और यहाँ के बाज़ार प्रमुख है ! त्रिपोलिया बाज़ार यहाँ के मुख्य बाजारों में से एक है, जोधपुर लाख के कड़ों के लिए जाना जाता है इसलिए अगर आप यहाँ घूमने आये है तो अपने परिवार की महिलाओं के लिए ये कड़े ले जाना ना भूलें !
अगले भाग में जारी...
जोधपुर यात्रा
- दिल्ली से जोधपुर की ट्रेन यात्रा (A Train Journey from Delhi to Jodhpur)
- जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग का इतिहास (History of Mehrangarh Fort, Jodhpur)
- जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग की सैर (A Visit to Mehrangarh Fort, Jodhpur)
- मेहरानगढ़ दुर्ग के महल (A Visit to Palaces of Mehrangarh Fort, Jodhpur)
- मारवाड़ का ताजमहल - जसवंत थड़ा (Jaswant Thada, A Monument of Rajpoot Kings)
- जोधपुर का उम्मेद भवन (Umaid Bhawan Palace, Jodhpur)
- रावण की ससुराल और मारवाड़ की पूर्व राजधानी है मण्डोर (Mandor, the Old Capital of Marwar)
- जोधपुर की बालसमंद और कायलाना झील (Balasmand and Kaylana Lake of Jodhpur)
- जोधपुर का क्लॉक टावर और कुछ प्रसिद्द मंदिर (Temples and Clock Tower of Jodhpur)